आज शेयर बाजार के निवासी को के लिए स्थिति बहुत ही भयावह रही. आज निवेशकों के लगभग 760000 करोड़ रुपए डूब गए सुबह से ही लगातार बिकवाली के दबाव में बीएससी का सेंसेक्स और निफ्टी अपने सपोर्टिंग स्टेज क्रमशः 72500 और 22000 को भी तोड़ते हुए लाल निशान में बंद हुए.

बाजार टूटने का मुख्य कारण आम चुनाव 2024 में कम मतदान को माना जा रहा है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली और इस साल FED Rate में कटौती नहीं होने की आशंका आज के बाजार टूटने का मुख्य कारण रहां. आज के बाजार में हर तीन शेयरो में एक में गिरावट देखने को मिली. आज के बीएससी के शेयरो के पंजीकरण में 7.6 लाख करोड रुपए से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया.

भारत के मौजूदा लोकसभा चुनाव में पहले तीन चरणों में कम मतदान ने शेयर बाजार की धारणा को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा है. भाजपा के अनुमानित स्तर 400 सीट लाने की संभावना धूमिल होती नजर आ रही है जिसके वजह से भारतीय शेयर बाजार में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली.

Q4 नतीजे में कमाई : Q4 के नतीजे के साथ कमाई का यह सीजन असफलता के साथ दिखाई दे रही है. मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2024 के तिमाही नतीजे के लिए कमाई स्कोरकार्ड अब तक एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक कोटक महिंद्रा बैंक कोल इंडिया एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस रिलायंस इंडस्ट्रीज अल्ट्राटेक सीमेंट बजाज ऑटो टेक महिंद्रा के प्रॉफिट अनुमान से अधिक रहे हैं मोतीलाल ओसवाल ने यह भी कहा कि इसके विपरीत एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस एचसीएल टेक्नोलॉजीज एलटी मिंडट्री टाइटन के 2024 के फाइनेंशियल ईयर के तिमाही नतीजे अनुमानित लाभ से नीचे रहे.

बात करें कमाई का तो कमाई का मौसम अब तक तो कमजोर रहा है और स्मॉल कैप और मिड कैप में उनके संपर्कों की तुलना में कमाई में गिरावट देखने को मिली है. इस सीजन में कोई बड़ी रिकवरी नहीं देखी गई और आईटी क्षेत्र में वृद्धि मालूम होती नजर आ रही है इसके अलावा एक्सेस म्युचुअल फंड ने यह कहा कि “चुनाव के कारण सुस्त निर्यात मांग और धीमी b2b निष्पादन से नजदीक भविष्य में कमाई धीमी रहने की उम्मीद है”

पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव और रूस यूक्रेन युद्ध से जुड़ी चिंताएं भी बाजार के धराशाई होने का मुख्य कारण बताई जा रही है.

वही बात करें FED की तो FOMC की बैठक अपेक्षाकृत थोड़ी नरम रही लेकिन FED के दरो में कटौती में देरी को लेकर चिंता भी बनी हुई है. मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ बीपी प्रशांत तापसे ने कहा कि “निवेशक हाई रेटेड और निराशाजनक तिमाही नतीजे के आय के सीजन से सावधान है”

वहीं बुधवार को FED ने 6669 पॉइंट यानि 10 करोड रुपए की इक्विटी में बिकवाली की एशियाई बाजारों में नीचे और Hang Seng तो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि KOSPI लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था.

आज के बाजार में Larsen & Toubro में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई जबकि मार्च तिमाही कमाई के बाद एसबीआई में एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई थी.

सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, Indusind Bank एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड लगातार लाल निशान में नजर आए.

वही बात करें दूसरी ओर तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, इंफोसिस के शेयरो की तो ये थोड़े बहुत लाभ में रहे.

फ्रंटलाइन सूचकांक आज गुरुवार 9 में को मिक्सड जोन में खुले. बीएसई सेंसेक्स 33.10 अंक चढ़कर 73449.50 पर खुला जबकि निफ्टी 70 अंक गिरकर 22224.80 पर खुला.

आज बाजार बंद होने के समय बीएससी का सेंसेक्स 1062.22 अंक टूट कर 72404.17 पे बंद हुआ और वही बात करें निफ्टी की तो निफ़्टी 345 अंक टूटकर 21957.50 पर बंद हुआ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *