BSEB Bihar board 12th Result 2024 Live Update : ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड अपने छात्रों के बारहवी 2024 की रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है, मिली जानकारी के मुताबीक बोर्ड 20 मार्च को रिजल्ट जारी कर सकता है।

13 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतज़ार : 1 फ़रवरी 2024 से लेकर 12 फ़रवरी 2024 तक होने वाले इन्टर बिहार बोर्ड परीक्षा में कुल 13,04,352 विद्यार्थी जिसमे 6,77,921 छात्र एवं 6,26,431 छात्राएं शामिल रहे। इनके रिजल्ट का फैसला जल्द होने वाला है।

BSEB 12th Result 2024 live update : बिहार बोर्ड इन्टर का रिजल्ट दिनांक 20 मार्च 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये रिजल्ट जारी की जाएगी। रिजल्ट जरी करने से पहले बोर्ड अपने Topper के कापियों की जाँच करती है और बोर्ड ऑफिस बुलाकर उनका एक इंटरव्यू लिया जाता है। ये प्रक्रिया 2017 के रिजल्ट से शुरू हुई, जब 2017 के टॉपर इंटरव्यू में अपने बुनियादी सवालो का जवाब देने में असमर्थ रहे थे।

BSEB 12th Result Live Update : बिहार बोर्ड इन्टर का रिजल्ट एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये बिहार के शिक्षा मंत्री जारी करेंगे। रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.inपर एक्टिव हो जायेगा। विद्यार्थी http://biharboardonline.bihar.gov.in पर क्लिक कर अपने रिजल्ट देख पाएंगे। रिजल्ट के साथ Toper Student के नामो की घोषणा की जाएगी।

BSEB 12th Result Live Update : पिछले पांच सालो के रिजल्ट के तरीको का ब्यौरा।

देश में  बिहार हर साल जल्द रिजल्ट की घोषणा करने वाले राज्यों में सबसे आगे है। जिसका नतीजा है के बिहार बोर्ड CBSE और UP Board से पहले अपने छात्रों के लिए रेस्लुत कर इस साल भी नंबर वन हो गया। पिछले पांच सालो के रिजल्ट आने के तारीखों का व्योरा –

2023 दिनांक 21 मार्च

2022 दिनांक 16 मार्च

2021 दिनांक 26 मार्च

2020 दिनांक 24 मार्च

2019 दिनांक 30 मार्च

2018 दिनांक 06 जून

BSEB 12th Result Live Update : दिनांक 20 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड इन्टर का रिजल्ट जरी होने की सम्भावना अधिक है। छात्र बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट http://results.biharboardonline.com/ पर जाकर अपना रिजल्ट आशानी से प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *